Lock Down क्या होता है? लॉकडाउन क्यों करते हैं?
Lock Down – क्या होता है लॉकडाउन?
लॉकडाउन एक इमर्जेंसी व्यवस्था होती है। अगर किसी क्षेत्र में लॉकडाउन हो जाता है तो उस क्षेत्र के लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं होती है। जीवन के लिए आवश्यक चीजों के लिए ही बाहर निकलने की अनुमति होती है। अगर किसी को दवा या अनाज की जरूरत है तो बाहर जा सकता है या फिर अस्पताल और बैंक के काम के लिए अनुमति मिल सकती है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल के काम से भी बाहर निकलने की अनुमति मिल सती है।
क्यों करते हैं लॉकडाउन?
किसी तरह के खतरे से इंसान और किसी इलाके को बचाने के लिए लॉकडाउन किया जाता है। जैसे कोरोना के संक्रमण को लेकर कई देशों में किया गया है। कोरोनावायरस का संक्रमण एक-दूसरे इंसान में न हो इसके लिए जरूरी है कि लोग घरों से बाहर कम निकले। बाहर निकलने की स्थिति में संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। इसलिए कुछ देशों में लॉकडाउन जैसी स्थिति हो गई है।
किन देशों में है लॉकडाउन?
चीन, डेनमार्क, अल सलवाडोर, फ्रांस, आयरलैंड, इटली, न्यूजीलैंड, पोलैंड और स्पेन में लॉकडाउन जैसी स्थिति है ! चीन में ही सबसे पहले कोरोनावायरस संक्रमण का मामला सामने आया था ! इसलिए सबसे पहले वहां लॉकडाउन किया गया ! इटली में मामला गंभीर होने के बाद वहां के प्रधानमंत्री ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया ! उसके बाद स्पेन और फ्रांस ने भी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए यही कदम उठाया
Lock Down – कब-कब हुआ लॉकडाउन?
अमेरिका में 9/11 के आतंकी हमले के बाद वहां तीन दिन का लॉकडाउन किया गया था ! दिसंबर 2005 में न्यू साउथ वेल्स पुलिस फोर्स ने दंगा रोकने के लिए लॉकडाउन किया था ! 19 अप्रैल, 2013 को बोस्टन शहर को आतंकियों की खोज के लिए लॉकडाउन कर दिया गया था ! नवंबर 2015 में पैरिस हमले हुआ था ! उसके बाद संदिग्धों को पकड़ने के लिए साल 2015 में ब्रुसेल्स में पूरे शहर को लॉकडाउन किया गया था !
उत्तर प्रदेश के 15 जिले में लॉक डाउन है ! लखनऊ, बनारस, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, बरेली, आगरा,
प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़सहारनपुर, लखीमपुर, आजमगढ़, मुरादाबाद पूरी तरह से लॉक डाउन
Stay at home…. 🙏🏻🙏🏻
Lock Down – मित्रों अत्यंत आवश्यक सूचना
आप सभी जानते हैं कि लाॅकडाऊन स्थिति में सभी बंद रहेंगे और सभी लोग अपने अपने घरों में रहेंगे ! पर बैंक शाखाओं, अस्पताल, पुलिस, राशन की दुकानों, मेडिकल स्टोर, रसोई गैस, पेट्रोल पम्प आदि रोजमर्रा उपयोग में आने वाले प्रतिष्ठानों को इस लाॅकडाऊन से मुक्त रखा गया है जिससे कि लोगों में भगदड़ और घबड़ाहट की स्थिति न हो। अब ध्यान में रखने वाली बात यह है कि हमसभी भी बैंक मित्र होने और टाइनी बैंकिंग करने के कारण हमारी भी उन ग्राहकों के प्रति जिम्मेदारी बनती है कि जिनका सिर्फ अंगुलियों के निशान से लेनदेन हो सकता है उनका क्या होगा? अगर राशन और आपातकाल में वह सभी अपना पैसा होते हुए भी मौके पर भटकें। इसलिए ऐसी परिस्थिति में निम्न सुझावों से आप अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकते हैं !
1- आपको स्वयं सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार एक साथ है तो तुरंत डाॅक्टर से आवश्यक सलाह लेते हुए घर में ही आराम करे।
2- जो साथी पूर्णतः स्वस्थ हैं वह सामाजिक दूरी मतलब केंद्र में 1 समय पर एक ही ग्राहक केन्द्र में आए और संचालक से कम से कम 5 फुट की दूरी पर रहे।
3- संचालक अपने मुंह पर साफ रूमाल दोहरा कर नाक के ऊपर से मुंह के नीचे तक ढक कर ही बैठे और रोज घर पर बढिया से साफ कर दूसरे दिन दूसरा रूमाल या मास्क जरूर उपयोग करें।
4- अपने FID को समय समय पर सेनिटाइजर को रूई पर लगा कर पोंछते रहे जिससे कि संक्रमण न फैले।
5- समय समय पर अपने हाथों को किसी भी साबुन से 25 सेकेंड तक जरूर धोएं।
6- संक्रमण समाज में न फैले इसलिए अपने ग्राहकों को जागरूक जरूर करें।
7- अगर शाखा प्रबंधक के द्वारा लेनदेन के लिए धन देने से इंकार किया जाता है तो अपना नाम, कोड और ब्रांच का नाम के साथ मैसेज करें।
8- नये खाते बिल्कुल न खोलें।
PLEASE PROVIDE SBI E CIRCULAR FOR CSP’s DURING COVID-19 LOCK-DOWN. IN WHICH LINK BRANCH ADVICE TO PAY RS.1500+TAX FOR SENITIZER AND OTHER ITEMS.
For this Article join our Whatsapp grp, https://chat.whatsapp.com/DNN3YoMnGpnAsReiawlpxz you will get more info.